Punjab : बर्थडे पार्टी में गया परिवार, नौकरानी सोने और हीरे के गहने लेकर हुई फरार
पंजाब के लुधियाना में घर से चोरी का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि उनकी नौकरानी सोने और हीरे के कीमती गहने लेकर फरार हो गई।
पंजाब के लुधियाना में घर से चोरी का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि उनकी नौकरानी सोने और हीरे के कीमती गहने लेकर फरार हो गई। घटना का पता तब चला, जब परिवार देर रात जन्मदिन पार्टी से घर लौटा।
ड्राइवर बेसुध हालत में मिला
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे 17 जनवरी 2026 को एक परिचित की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। रात करीब दो बजे जब वे घर पहुंचे, तो गेट खुला मिला। अंदर ड्राइंग रूम में ड्राइवर सोफे पर बेहोश पड़ा था। काफी कोशिशों के बावजूद वह होश में नहीं आया।
अलमारियों से गायब मिले गहने
परिजनों ने जब घर की जांच की तो अलमारियों के लॉकर खुले मिले। जांच में पता चला कि करीब 40 से 50 तोले सोने और हीरे के गहने गायब थे। इसके बाद तुरंत थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचना दी गई।
CCTV से सामने आई साजिश
पुलिस जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगाली गई। इसमें सामने आया कि परिवार के जाने के बाद नौकरानी पार्वती ने ड्राइवर को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद वह गहने लेकर घर से फरार हो गई। परिवार ने पुलिस को बताया कि पार्वती नाम की नेपाली नौकरानी को करीब 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश
थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने नौकरानी पार्वती और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ BNS की धारा 306 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?