अटल बिहारी वाजपेयी गली क्रिकेट चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने चैंपियनशिप का किया उद्घाटन
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई गली क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया, इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और क्रिकेट भी खेला।
बता दे इस प्रतियोगिता में 116 टीमों ने हिस्सा लिया, वही राज्यपाल ने कहा कि अगर नशा भगाना है तो बच्चों को खेल के मैदान से जोड़ो, इसके अलावा उन्होंने बताया कि “छक्का मारो, नशा भगाओ” का नारा युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रेरणादायक संदेश है।
What's Your Reaction?