सेना का ऑपरेशन शिव शक्ति, पुंछ में 2 आतंकी ढेर
इस ऑपरेशन को शिवशक्ति नाम दिया गया। आतंकियों के पास से 3 हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पर तैनात जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवन इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस ऑपरेशन को शिवशक्ति नाम दिया गया। आतंकियों के पास से 3 हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
पिछले तीन दिनों में सेना की यह दूसरी मुठभेड़ है। 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इनमें पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान भी शामिल था।
बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। जिबरान 2024 सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हुए हमले में शामिल था। आतंकियों के पास से अमेरिकी एम4 कार्बाइन, एके-47, 17 राइफलें और ग्रेनेड बरामद किए गए। इसे ऑपरेशन महादेव नाम दिया गया।
एक सप्ताह पहले मिला था आतंकियों के छिपे होने का सुराग एक सप्ताह पहले सुरक्षा बलों को श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इन आतंकियों ने हमले के बाद पहली बार एक चीनी अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट को फिर से सक्रिय किया था। उसी सैटेलाइट फोन के सिग्नल ट्रेस किए गए थे।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। 28 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट के जवानों की एक टुकड़ी ने उन्नत उपकरणों की मदद से आतंकियों की लोकेशन का पता लगाया और वहां मौजूद तीनों आतंकियों को मार गिराया।
जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए
हमले के बाद की गई जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए। 24 अप्रैल को अनंतनाग पुलिस ने तीन स्केच जारी किए। इसमें तीन आतंकियों के नाम थे, अनंतनाग का आदिल हुसैन थोकर, सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई। मूसा और अली पाकिस्तानी हैं। मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप में कमांडो रह चुका है। इन पर 20-20 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने इन तीन आतंकवादियों के नाम बताए हैं या किसी अन्य आतंकवादी के।
What's Your Reaction?