सेना प्रमुख ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों का भारतीय सेना ने सटीक और नपा-तुला जवाब दिया।
कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। द्रास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेना की तैयारियों और भविष्य की योजनाओं पर जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब आतंकवाद को मदद देने वाले नहीं बचेंगे, इस दौरान उन्होंने कारगिल में सेना के शौर्य के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई गतिविधियों का भारतीय सेना ने सटीक और नपा-तुला जवाब दिया। उन्होंने सेना के साहस और पराक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेनाएं अजेय दीवार बनकर खड़ी रही, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल भेद नहीं सका।
What's Your Reaction?