सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- गलत हरकत का देंगे मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने बताया कि 10 मई तक कुल 88 घंटों की कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने गहराई तक हमला कर आतंक के ढांचे को तोड़ा और पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को भी चकनाचूर किया।
थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को एक बार फिर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और भविष्य में भी पाकिस्तान की ओर से किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
दिल्ली में आयोजित अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनरल द्विवेदी ने कहा कि 8 आतंकी कैंप अभी भी एक्टिव हैं, जिनमें से 6 LoC के सामने और 2 अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के सामने हैं... अगर उन्होंने कुछ भी किया, तो हम उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।
जनरल द्विवेदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए फैसले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में उच्च स्तर पर फैसला लिया गया और निर्णायक कार्रवाई की गई, जिसके तहत 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, जो आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक हमलों के रूप में चला।
उन्होंने बताया कि 10 मई तक कुल 88 घंटों की कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने गहराई तक हमला कर आतंक के ढांचे को तोड़ा और पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को भी चकनाचूर किया।
What's Your Reaction?