HDFC बैंक गांव कथूनंगल में हथियारबंद लुटेरों ने 25 लाख की लूट की

लिया और करीब 25 लाख कैश लूटकर फरार हो गए।  बताया जा रहा है कि लूट की यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है जब सिर और गले में गमछा बांधे करीब 5 युवक बैंक में दाखिल हुए.  बैंक में घुसते ही लुटेरों ने

Sep 18, 2024 - 19:20
 73
HDFC बैंक गांव कथूनंगल में हथियारबंद लुटेरों ने 25 लाख की लूट की
Advertisement
Advertisement

अमृतसर के मजीठा जिले के गांव कथूनंगल में यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव गोपालपुर मझविंड में आज दोपहर एचडीएफसी बैंक में 5 हथियारबंद लुटेरों ने बैंक स्टाफ और गार्ड को बंधक बना लिया और करीब 25 लाख कैश लूटकर फरार हो गए।  बताया जा रहा है कि लूट की यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है जब सिर और गले में गमछा बांधे करीब 5 युवक बैंक में दाखिल हुए.  बैंक में घुसते ही लुटेरों ने पिस्तौल निकाल ली और बैंक गार्ड और स्टाफ को बंधक बना लिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अमृतसर ग्रामीण चरणजीत सिंह, डीएसपी मजीठा जसपाल सिंह और एसएचओ कत्थूनंगल खुशबू शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।  इस मौके पर एसएसपी ग्रामीण चरणजीत सोहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम तक और हमारी पूरी टीम तक सूचना पहुंची तो पता चला कि हमने यहां सारी चीजें देखी हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि एचडीएफसी का यह बैंक मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर है कुछ ही दूरी पर है मेन रोड और जो पांचों लड़के मुंह बांध कर आए थे और यहां इसलिए क्योंकि वहां जो गार्ड था वो बिना हथियार के था, बैंक के अंदर स्टाफ भी सिर्फ चार लोग हैं और लूट की वारदात होने की बात सामने आई है।

करीब 24 लाख रुपये की है कीमत एसएसपी दिहाटी ने बताया कि बैंक से पता चला है कि उनका रोजाना 35 से 40 लाख रुपये का लेन-देन होता है.  वहीं इना ने यह भी कहा है कि हमारी मजबूरी है कि हम गार्ड नहीं रख सकते, हमें अधिकारियों के निर्देश हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं, साथ ही एसएसपी दिहाटी ने कहा कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  हमारी पूरी टीमें उनके पीछे लग गई हैं.  ये डीवीआर अपने साथ ले गए हैं.एसएसपी ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने कैशियर और टेलर को गन प्वाइंट पर लेकर मैनेजर से डीवीआर ली और लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow