भोपाल के जंगल में मिली लावारिस गाड़ी, 52 किलो सोना 15 करोड़ कैश, कौन है इसका मालिक?

इस छापेमारी में टीम को शर्मा के ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद और भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला है। सूत्रों के मुताबिक अब सौरभ शर्मा के तार एक और मामले से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

Dec 20, 2024 - 15:48
 1.4k
भोपाल के जंगल में मिली लावारिस गाड़ी, 52 किलो सोना 15 करोड़ कैश, कौन है इसका मालिक?
Advertisement
Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है। यहां लोकायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा। इस छापेमारी में टीम को शर्मा के ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद और भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला है। सूत्रों के मुताबिक अब सौरभ शर्मा के तार एक और मामले से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि लोकायुक्त टीम की जांच के अलावा आयकर को एक कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। इस सोने की कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार मेंडोरा के जंगलों में लावारिस हालत में मिली थी। इस कार पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके मालिक का नाम चेतन गौड़ बताया जा रहा है। इस कार के मिलने से हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि, लोकायुक्त टीम ने 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था जबकि, उनके दफ्तर से 1.70 करोड़ रुपए नकद और 50 लाख रुपए के जेवरात मिले। सौरभ शर्मा के पास चार लग्जरी कारें भी मिलीं। इनमें से एक कार में 80 लाख रुपए से ज्यादा नकद मिले। शर्मा ने 12 साल तक नौकरी की है। आरोप है कि इस दौरान उसने खूब दलाली की। एक साल पहले उसने वीआरएस ले लिया और रियल एस्टेट का काम करने लगा। आरोप है कि उसने हवाला का भी काम किया। इस तरह उसने खूब संपत्ति बनाई।

चौंकाने वाला तथ्य सामने आया

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम 19 दिसंबर की सुबह 7 बजे सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक सौरभ शर्मा का असली पता दुबई है। लोकायुक्त टीम पता लगा रही है कि रियल एस्टेट का कारोबार शुरू करने के बाद शर्मा ने कहां-कहां मनी लॉन्ड्रिंग की, कहां-कहां हवाला का काम किया। टीम सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow