आसमान छूते प्याज की कीमत के बीच, swiggy को लिखा शख्स ने मजेदार नोट, बिल को देख लोगों ने पूछा ये सवाल

प्याज के दाम बढ़ने के बाद कुछ रेस्टोरेंट में कॉम्प्लीमेंट्री प्याज की व्यवस्था भी बंद हो जाती है। एक बार फिर देश के कुछ शहरों में कुछ ऐसा ही हाल है, जहां प्याज काफी महंगा है

Nov 30, 2024 - 21:21
 143
आसमान छूते प्याज की कीमत के बीच, swiggy को लिखा शख्स ने मजेदार नोट, बिल को देख लोगों ने पूछा ये सवाल
Advertisement
Advertisement

प्याज के दाम बढ़ने पर इसका असर खाने के स्वाद और खाने की थाली दोनों पर पड़ता है, प्याज महंगा होने का साफ मतलब है कि सब्जी और सलाद में प्याज की मात्रा कम हो जाएगी, कुछ रेस्टोरेंट खाने के साथ कॉम्प्लीमेंट्री प्याज भी देते हैं, लेकिन प्याज के दाम बढ़ने के बाद कुछ रेस्टोरेंट में कॉम्प्लीमेंट्री प्याज की व्यवस्था भी बंद हो जाती है। एक बार फिर देश के कुछ शहरों में कुछ ऐसा ही हाल है, जहां प्याज काफी महंगा है, ऐसे माहौल में एक शख्स ने स्विगी से ऑर्डर के साथ एक खास नोट भी लिखवाया है, जो रेडिट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मजेदार मैसेज भेज रहे हैं।

r/delhi - My flatmate placed the order and I found this on the bill

अतिरिक्त प्याज की मांग

Reddit Delhi नाम के अकाउंट से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो एक बिल की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अकाउंट होल्डर ने लिखा है कि, मेरे फ्लैटमेट ने ऑर्डर दिया और मुझे बिल पर ये लिखा हुआ मिला। बिल पर एक नोट लिखा हुआ है। कस्टमर नोट में लिखी लाइनें कुछ इस तरह हैं... भैया प्लीज गोल कटे प्याज भेज दो, भैया प्लीज। प्याज बहुत महंगा है। मैं प्याज नहीं खरीद सकता। भैया प्लीज आज प्याज भेज दो। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर प्याज के दाम 70 से 80 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

यूजर्स ने पूछे मजेदार सवाल

इस मजेदार कस्टमर नोट को देखकर कुछ यूजर्स ने वाकई प्याज महंगा होने पर चिंता जताई है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इस बात का मजाक उड़ाया है कि शख्स प्याज तो नहीं खरीद सकता, लेकिन स्विगी से खाना जरूर ऑर्डर कर सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि, लगता है इस शख्स को प्याज बहुत पसंद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow