पंचकूला में Air Force का फाइटर जेट Jaguar हुआ क्रैश

पंचकूला में Air Force का फाइटर जेट Jaguar हुआ क्रैश

Mar 7, 2025 - 18:28
Mar 7, 2025 - 19:28
 25
पंचकूला में Air Force का फाइटर जेट Jaguar हुआ क्रैश

हरियाणा के पंचकूला जिले में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को क्रैश हो गया। यह हादसा पंचकूला के मोरनी इलाके में हुआ, जहां विमान बादलवाला गांव के नजदीक गिरा। इस हादसे से आसपास के गांव में डर का माहौल पैदा हो गया है।

भारतीय वायु सेना का यह जगुआर लड़ाकू विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। 

पायलट की सुरक्षा: पायलट ने समय रहते पैराशूट के जरिए विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इससे पहले उन्होंने विमान को किसी बस्ती से दूर ले जाने की कोशिश की ताकि नुकसान कम हो। 

विमान की स्थिति: विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और उसके टुकड़े आसपास बिखर गए हैं। घटनास्थल पर आग लग गई थी, जिससे विमान कई हिस्सों में टूट गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow