पुतिन से मिलने के बाद ट्रंप बोले- अभी कोई नया ऑयल टैरिफ नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की। हालांकि इस बैठक में युद्ध रोकने को लेकर कोई ठोस समझौता नहीं हो सका, लेकिन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को ट्रंप ने “सार्थक” बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की। हालांकि इस बैठक में युद्ध रोकने को लेकर कोई ठोस समझौता नहीं हो सका, लेकिन दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को ट्रंप ने “सार्थक” बताया।
टैरिफ लगाने की तत्काल जरूरत नहीं
फॉक्स न्यूज से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अभी रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर नए टैरिफ लगाने की तत्काल जरूरत नहीं है। उन्होंने इशारा किया कि आने वाले दो से तीन हफ्तों में इस पर फिर से विचार किया जा सकता है।ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर आयात शुल्क लगाने के उनके फैसले ने रूस को बातचीत की टेबल पर लौटने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, “जब मैंने भारत से कहा कि हम उस पर टैरिफ लगाएंगे क्योंकि वह रूस से तेल खरीद रहा है, तो भारत को रूस से तेल खरीद कम करना पड़ा। इसके बाद रूस ने हमसे मुलाकात की इच्छा जताई।
भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक
अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक है और चीन के बाद सबसे बड़ी मांग वाला देश बनता जा रहा था। चीन फिलहाल रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है।
What's Your Reaction?