सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और नायक लद्दाख में शहीद, पंजाब के रहने वाले थे दोनों अधिकारी
तीन अन्य अधिकारी—मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित (दोनों 14 सिंध हॉर्स यूनिट से) और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड यूनिट से)—गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र में दुर्बुक से चोंगटास जाने के दौरान 30 जुलाई को सेना के काफिले की एक गाड़ी पर अचानक एक बड़ी चट्टान गिरने के कारण दो अधिकारी—लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और नायक दलजीत सिंह—शहीद हो गए। यह दोनों अधिकारी पंजाब के रहने वाले थे जिन्हें आज अंतिम विदाई दी जाएगी।
यह हादसा सुबह लगभग 11:30 बजे हुआ, जब सैन्य वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। गाड़ी पर गिरे भारी बोल्डर के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों अधिकारी मौके पर ही शहीद हो गए।
तीन अन्य अधिकारी—मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित (दोनों 14 सिंध हॉर्स यूनिट से) और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड यूनिट से)—गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत एयरलिफ्ट कर लेह के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?