फिल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
दिग्गज फिल्ममेकर चंद्र बारोट, जिन्हें 1978 में आई कल्ट क्लासिक डॉन के लिए जाना जाता है. उनका बांद्रा के अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया है.

दिग्गज फिल्ममेकर चंद्र बारोट, जिन्हें 1978 में आई कल्ट क्लासिक डॉन के लिए जाना जाता है. उनका बांद्रा के अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी पत्नी दीपा बारोट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को निधन की खबर को कंफर्म करते हुए कहा, उन्होंने बताया, "वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे." बरोट का गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी के मार्गदर्शन में इलाज चल रहा था. इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.
What's Your Reaction?






