देश में 65 साल बाद आज कृषि अर्थशास्त्रियों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का होगा आयोजन, 75 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
इस सम्मेलन का मकसद जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों को हो रहा नुकसान, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसे ग्लोबल चैलेंज के बीच सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की बढ़ती जरूरत से निपटना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, दरअसल कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत में 65 साल बाद हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्री संघ की तरफ से तीन साल पर आयोजित होने वाले इस छह दिवसीय सम्मेलन की थीम 'ट्रांसफॉर्मेशन टुवर्ड्स सस्टेनेबल एग्री-फूड सिस्टम्स' है, इस सम्मेलन में करीब 75 देशों के एक हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बता दें कि इस सम्मेलन का मकसद जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों को हो रहा नुकसान, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसे ग्लोबल चैलेंज के बीच सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की बढ़ती जरूरत से निपटना है।
What's Your Reaction?