अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच फिर जंग के हालात, दोनों ने एक दूसरे के पोस्ट पर कब्जा करने का किया दावा
पाकिस्तान का कहना है कि अफगान तालिबान और फ़ित्ना अल-ख़वारिज ने कुर्रम में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका पाकिस्तानी सेना ने जवाब दिया, इससे पहले इन दोनों पड़ोंसियों की लड़ाई सऊदी अरब और कतर के दखल के बाद खत्म हुई थी।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच कुछ घंटों की शांति के बाद एक बार फिर जंग के हालात बने हुए हैं, कुर्रम जिले के खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच जोरदार भिडंत हुई। पाकिस्तान ने इस ताजा टकराव पर फिर से वही पुराना बयान जारी किया है।
पाकिस्तान का कहना है कि अफगान तालिबान और फ़ित्ना अल-ख़वारिज ने कुर्रम में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका पाकिस्तानी सेना ने जवाब दिया, इससे पहले इन दोनों पड़ोंसियों की लड़ाई सऊदी अरब और कतर के दखल के बाद खत्म हुई थी।
लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि बॉर्डर पर हालत तनावपूर्ण हैं और दोनों देशों के बीच कभी भी लड़ाई भड़क सकती है, इस बीच खबर ये भी है कि TTP यानी तहरीके तालिबान पाकिस्तान के दो कमांडर भी पाकिस्तान के खिलाफ एक हुए हैं।
बहरहाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ओर से वीडियो जारी कर ताजा हमले की जानकारी दी गई है, जिसमें दोनों ने एक दूसरे की चौकियों पर कब्जा करने का भी दावा किया है।
What's Your Reaction?