अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई, संदिग्ध प्रवासियों के लिए बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर
गुरुग्राम पुलिस ने कुछ संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में भी लिया है।
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रशासन ने बादशाहपुर, सेक्टर-10, सेक्टर-40 और मानेसर में कुल चार डिटेंशन सेंटर बनाए हैं और सेंटरों के इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है।
प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, साथ ही यह भी बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने कुछ संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में भी लिया है।
What's Your Reaction?