विधानसभा चुनाव के बीच अभय चौटाला का बड़ा दावा, बोले-25 सितंबर के बाद होगा प्रदेश में बड़ा बदलाव

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब धीरे-धीरे तेजी पकड़ने लगा है। एक ओर जहां नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेज हो चला है।

Sep 21, 2024 - 12:49
 19
विधानसभा चुनाव के बीच अभय चौटाला का बड़ा दावा, बोले-25 सितंबर के बाद होगा प्रदेश में बड़ा बदलाव

हैप्पी सिंह, सिरसा :  हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब धीरे-धीरे तेजी पकड़ने लगा है। एक ओर जहां नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेज हो चला है। वहीं, हर राजनीतिक दल की ओर से अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में इनेलो नेता अभय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 25 सितंबर को प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा।

ताऊ देवी लाल की जयंती पर उचाना में होने वाली रैली को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त इनेलो बसपा गठबंधन की लहर चल रही है और लोग ओमप्रकाश चौटाला को सजा दिलवाने वालों को सत्ता के नजदीक नहीं लगने देंगे वही बीजेपी को भी सत्ता से बाहर करेंगे। अभय चौटाला आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान ऐलनाबाद हलके के गांव मौजूखेड़ा में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। 

बीजेपी और कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने तो बहुत बड़े बड़े वायदे किये और अपने राष्ट्रीय मेनिफेस्टो में उन्होंने 2 करोड़ रोजगार देने की बात,किसानो की आय दुगनी करने की बात सहित कई बड़ी बड़ी बाते कही थी लेकिन सब बातें धरी की धरी रह गई। वही कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो हिमाचल में दिया वही यहां भी है जो कि अब तक वहा भी लागु नहीं हुआ इसके इलावा कई प्रदेशो में मेनिफेस्टो लागु ना होने के चलते सरकार से दूर चले गए।उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे सरकार नहीं बनाई जा सकती सरकार तो तब बनती है जब लोगों का विश्वास जीता जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow