आम आदमी पार्टी ने सभी 90 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

Sep 12, 2024 - 14:23
 38
आम आदमी पार्टी ने सभी 90 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सातवीं लिस्ट में जगाधरी से आदर्शपाल गुर्जर, नारनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवई के नाम का ऐलान किया है। छठी लिस्ट में आप पार्टी ने कालका विधानसभा से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला विधानसभा से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी विधानसभा से केतन शर्मा, मुलाना विधानसभा से गुरतेज सिंह, शाहाबाद विधानसभा से आशा पठानिया, पिहोवा विधानसभा से गेहल सिंह संधू, गुहला विधानसभा से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी विधानसभा से रितु अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

इन्हें बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने जींद विधानसभा से वजीर सिंह ढांडा, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर और बड़खल से ओपी वर्मा को टिकट दिया है। इससे पहले पांचवी सूची जारी कर आम आदमी पार्टी ने नरवाना विधानसभा से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रंगा, तोशाम विधानसभा से दलजीत सिंह, नांगल चौधरी विधानसभा से डॉक्टर गोपीचंद, पटौदी विधानसभा से प्रदीप जुटैल, फिरोजपुर झिरका विधानसभा से वसीम जाफर, पुन्हाना विधानसभा से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल विधानसभा से एमएल गौतम, पलवल विधानसभा से धमेंद्र हिंदुस्तानी और पृथला विधानसभा से कौशल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया था।

8 अक्टूबर को होगी मतगणना

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। आम आदमी पार्टी पहली बार प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। हालांकि आप की ओर से हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ पाई और आप ने सभी 90 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow