ADGP वाई पूरन कुमार सुसाइड केस : गनमैन ने शराब कारोबारी से मांगी थी रिश्वत
रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया भी यह बात कह चुके हैं कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली मांगी थी, इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया।
हरियाणा ADGP वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है, उनके गनमैन सुशील कुमार पर केस दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता का वीडियो सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता कहते दिख रहा है कि सुशील कुमार रिश्वत देने का दबाव बना रहा था, साथ ही ये भी कहा गया है कि वह ऑफिस में आकर धमकाता था और मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करता था।
उधर, रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया भी यह बात कह चुके हैं कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली मांगी थी, इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया था।
सूत्रों के मुताबिक पूरन कुमार के सुसाइड की कथित तौर पर यही वजह मानी जा रही है, चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से एक वसीयत और सुसाइड नोट मिला है हालांकि पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया कि इस नोट में क्या लिखा है।
What's Your Reaction?