एसीएस अनुराग अग्रवाल बने भिवानी जिले के प्रभारी

Jul 18, 2024 - 12:56
 17
एसीएस अनुराग अग्रवाल बने भिवानी जिले के प्रभारी
एसीएस अनुराग अग्रवाल बने भिवानी जिले के प्रभारी

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), वास्तुकला तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा भिवानी जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। 

वे हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल स्थान पर यह कार्य देखेंगे। मुख्य सचिव टीवीएसएन ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार वे जिले की 25 करोड़ रुपए या उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। 

इसके अलावा, वे समग्र अपराध और जघन्य अपराधों की घटनाओं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17-ए और 19 के दायरे में मंजूरी के संदर्भ में सतर्कता मामलों, सेवा का अधिकार अधिनियम में परिकल्पित सेवा प्रदायगी तंत्र के प्रभाव और कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों के कामकाज के मापदंडों और करों, जीएसटी आदि के संबंध में डीईटीसी को पेश आने वाली बाधाओं की व्यापक समीक्षा करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow