शहीद एक्सप्रेस में लूटपाट, विरोध करने परे यात्रियों पर चाकू से किया हमला 

अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस में अंबाला के समीप लूट की घटना हो गई। तीन आरोपियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया।

Jul 19, 2024 - 15:57
 22
शहीद एक्सप्रेस में लूटपाट, विरोध करने परे यात्रियों पर चाकू से किया हमला 
शहीद एक्सप्रेस में लूटपाट, विरोध करने परे यात्रियों पर चाकू से किया हमला 

सज्जन कुमार, चंडीगढ़ :  अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस में अंबाला के समीप लूट की घटना हो गई। तीन आरोपियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब ट्रेन अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर पहुंची थी। लूट के इरादे से चढ़े तीन आरोपियों ने चाकू मारकर दो यात्रियों को घायल कर दिया और उनका पर्स छीन लिया। घटना अंबाला और दुखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच हुई। 

हादसे की सूचना मिलते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। ट्रेन के रुकते ही लूटेरे नीचे उतरकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही बराड़ा आरपीएफ पोस्ट से उप निरीक्षक दान सिंह व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रेन से नीचे उतारा। घटना वीरवार शाम लगभग 6.22 बजे हुई थी और ट्रेन को 6.40 बजे गंतव्य की तरफ रवाना किया गया।

 घायलों की पहचान लुधियाना निवासी संजय और संदीप के तौर पर हुई है। दोनों ढंडारी कलां से गोरखपुर जा रहे थे। फिलहाल दोनों घायलों को उपचार के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल एक यात्री को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। आरपीएफ अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को कुछ संदिग्धों की फोटो दिखाई गई थी। इनमें से दो आरोपियों की पहचान हुई है। दोनों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow