कलायत से AAP उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने भरा नामांकन, मनीष सिसोदिया भी रहे मौजूद

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और कलायत विधानसभा से उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने नामांकन किया। इस मौके पर मनीष सिसोदिया भी मौजदू रहे।

Sep 11, 2024 - 16:22
 26
कलायत से AAP उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने भरा नामांकन, मनीष सिसोदिया भी रहे मौजूद

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और कलायत विधानसभा से उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने नामांकन किया। इस मौके पर मनीष सिसोदिया भी मौजदू रहे। इससे पूर्व, हवन कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और शहर में रोड शो निकाला। वहीं, इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि इस बार आपको हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को मौका देना है।

बीजेपी ने किया हरियाणा को बर्बाद - सिसोदिया 

उन्होंने कहा कि बीजेपी 10 साल में हरियाणा को बर्बाद करने का काम किया है। बीजेपी ने 5000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए, अब ये बच्चे कहां पढ़ेंगे। अब हरियाणा की जनता उनको लाएगा जिन्होंने दिल्ली और पंजाब में स्कूल खोले हैं। हरियाणा की जनता बीजेपी का सुपड़ा साफ करेगी। बात सरकार बनाने की नहीं, बात सरकारी स्कूल और अस्पताल बनाने की और युवाओं को रोजगार देने की है, बात 24 घंटे और मुफ्त बिजली व पानी देने की है। अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पताल केवल अरविंद केजरीवाल ही बना सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाए अब हरियाणा की बारी है। 

तीन परिवारों में उलझ कर रह गई कलायत की राजनीति - अनुराग

अनुराग ढांडा ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कलायत विधानसभा से उम्मीदवार के तौर पर मेरे नाम की घोषणा की है। मैं कलायत के सभी मंदिरों में मत्था टेककर आया हूं। 30 साल हो गए कलायत की राजनीति तीन परिवारों में उलझ कर रह गई है। ये तीनों परिवार के विधायक बने और मंत्री भी बने, उसके बावजूद कलायत में एक भी इंडस्ट्री नहीं है जहां बच्चे नौकरी कर सकें। कलायत में एक भा सरकारी स्कूल ऐसा नहीं है जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें, कलायत के सभी गांवों की सड़कें टूटी पड़ी हैं और किसी गांव में पानी निकासी का इंतजाम है, न गांवों में पीने के पानी का इंतजाम है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow