राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को अनिल विज ने BJP के लिए क्यों बताया अच्छा ? आखिर क्यों कर रहे हैं स्वागत ?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही राजनेताओं का एक-दूसरे पर बयान और उस पर पलटवार का सिलसिला भी तेज हो रहा है।

Aug 20, 2024 - 16:19
 96
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को अनिल विज ने BJP के लिए क्यों बताया अच्छा ? आखिर क्यों कर रहे हैं स्वागत ?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही राजनेताओं का एक-दूसरे पर बयान और उस पर पलटवार का सिलसिला भी तेज हो रहा है। सावन की फूंहार का असर मौसम में अभी भी दिखाई दे रहा है, लेकिन राजनीति के गलियारे में अब जेठ के माह जैसी गर्मी पैदा होती जा रही है।

 एक और जहां विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। वहीं, सरकार के प्रतिनिधि भी अपने-अपने अंदाज में विपक्ष की सच्चाई जनता तक पहुंचाने में लगा है। इसी कड़ी में हरियाणा के दबंग नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस समेत क्षेत्रीय पार्टियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर भी अपनी राय रखी। आप भी जानिए आखिर इस बार बीजेपी हरियाणा के विधानसभा चुनाव में किस प्रकार से टिकट वितरण करेगी और दूसरे दलों को लेकर क्या है अनिल विज का नजरियां ?

एडजस्ट होने की कोशिश में क्षेत्रीय दल

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जेजेपी में शुरू हुए इस्तीफों के दौर पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों का एक समय तक दौर था। अब वह दौर खत्म होता जा रहा है। अब केवल दो ही पार्टियां आमने-सामने हैं। इनमें एक कांग्रेस और एक भारतीय जनता पार्टी है। बाकी दल तो कहीं ना कहीं एडजस्ट होने की कोशिश कर रहे हैं। अब जैसी जिसकी विचारधान होगी, वह वैसे ही एजस्ट होगा।

अब जनता को करनी होगी तुलना

लोकसभा चुनाव में 5 सीट जितने के बाद कांग्रेस नेताओं में उत्साह को लेकर अनिल विज ने कहा कि अब जनता के सामने कांग्रेस और बीजेपी के 10-10 साल के शासन काल में हुए काम है। अब जनता को दोनों दलों के शासन में हुए काम के बीच तुलना करनी है। विज ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान प्रर्देश में लूट, बेइमानी और ठगी का राज रहा, जबकि भारतीय जनता पार्टी का राज पूरी तरह से पारदर्शी रहा। अब जनता को दोनों दलों में से किसी एक को चुनना है। अब जनता को तय करना है कि उन्हें लूट, ठगी, बेइमानी और जमीनों पर कब्जे चाहिए या फिर ईमानदारी ?
कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलना
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ा करती है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर, बेइमानी और लोगों को गुमरात कर अपने पुराने अंदाज के अनुसार कांग्रेस लोकसभा में 5 सीट गई, लेकिन अब नहीं जितेंगे। अब लोग उनकी सच्चाई समझ चुके हैं। विज ने कहा कि लोग देख रहे हैं। वह 8500 रुपए कहां गए ? कांग्रेस के लोगों को इस बारे में जनता को बताना चाहिए। उस समय वह लोगों को गुमराह कर गए। उन्होंने कहा कि लोगों को झूठ बोलना और बहकाना यहीं कांग्रेस का काम है। 
इनकी शमा बुझ गई
आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल को हरियाणा के बेटे के नाम से संबोधित कर जनता के बीच चुनाव प्रचार की शुरूआत किए जाने को लेकर विज ने कहा कि केजरीवाल का संबंध हरियाणा से नहीं, बल्कि जेल से हैं और जेल से जिसका संबंध है, उसे हरियाणा वाले स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आप का दिया बुझ चुका है। दिल्ली में यह सभी 7 की 7 सीटे हारे। पंजाब में भी बुरा हाल हुआ। बुझे हुए दीपक से नया दीपक नया जलाया जा सकता। नया दीपक जलती हुई शमा से जलाया जा सकता है। अब इनकी शमा बुझ चुकी है। 
राहुल गांधी का स्वागत
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा बताते हुए अनिल विज ने कहा कि वह (राहुल गांधी) जहां-जहां भी जाते हैं। वहां-वहा भारतीय जनता पार्टी जरूर जीतती है। इसलिए राहुल गांधी का हरियाणा में स्वागत है। 
ऐसे होगा उम्मीदवार का चयन
हरियाणा बीजेपी की चयन समिति में शामिल होने पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर पूछे सवाल के जवाव में अनिल विज ने कहा कि वह पहली प्राथमकि पार्टी विचारधारा में निष्ठा और जितने की संभावना को देंगे। इसके अलावा मौजूदा विधायकों की पिछली परफॉर्मेंस और अन्य चीजे भी देखी जाएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow