जिम मालिक की दिन दहाड़े गोली मारकर हुई हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

DCP अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:45 बजे हमें ग्रेटर कैलाश के ई-ब्लॉक में फायरिंग की घटना की जानकारी वाली पीसीआर कॉल मिली। जिसमें नादिर शाह नामक एक व्यक्ति को गोली लगी है। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।

Sep 13, 2024 - 11:22
 27
जिम मालिक की दिन दहाड़े गोली मारकर हुई हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर रात की है। गोली लगने के बाद जिम मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

DCP अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:45 बजे हमें ग्रेटर कैलाश के ई-ब्लॉक में फायरिंग की घटना की जानकारी वाली पीसीआर कॉल मिली। जिसमें नादिर शाह नामक एक व्यक्ति को गोली लगी है। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच में पुलिस इसे गैंगवार से जुड़ा मामला बता रही है उधर गोलीकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow