रणजीत, अजय और अभय की एक तस्वीर बहुत कुछ कहती है…
भले ही यह तस्वीर दुख की घड़ी की हो, मगर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह तस्वीर भविष्य की राजनीति की ओर काफी बड़ा इशारा करती है।
चंद्रशेखर धरणी : पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद चौटाला परिवार की एक तस्वीर ऐसी आई, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई चौधरी रणजीत सिंह, चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला एक साथ शोकाकुल बैठे हुए नजर आ रहे हैं। भले ही यह तस्वीर दुख की घड़ी की हो, मगर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह तस्वीर भविष्य की राजनीति की ओर काफी बड़ा इशारा करती है। राजनीतिक रूप से हरियाणा में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का राजनीति में कोई सानी नहीं है।
अपने नाम और संगठन की क्षमता के दम पर हरियाणा की राजनीति को पिछले 57 साल से समय-समय पर अपने राजनीतिक दल की उपस्थिति दर्ज करवाने वाले ओम प्रकाश चौटाला के लिए इससे बड़ी भावभीनी श्रद्धांजलि कोई नही हो सकती कि उन्हें मुखाग्नि देने के समय उनके दोनों बेटे अजय और अभय एक साथ नजर आए।
राजनीति रूप से भविष्य में क्या होगा ? यह कहना बहुत ज्यादा जल्दबाजी होगा, लेकिन दुख और ऐसी घड़ी में जब परिवार का मुखिया छोड़कर चला गया हो, दोनों भाइयों की एक साथ मौजूदगी से यह संदेश समाज और राजनीति में अवश्य गया है कि दुख के पलों में यह परिवार एकजुट है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर अंतिम विदाई दी गई। उनके समर्थक और आम जनता के अलावा देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत अनेक राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दोपहर करीब तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ तेजा खेड़ा फार्म हाउस में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को तिरंगे में लपेटकर रखा गया था। इस दौरान उनके भाई रणजीत चौटाला के साथ ही बेटे अजय और अभय चौटाला भी एक साथ नजर आए। बता दें कि शुक्रवार को ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। हरियाणा सरकार की ओर से भी उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। प्रदेश भर से लोग उनके अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तेजा खेड़ा फार्म हाउस में पहुंचे थे।
What's Your Reaction?