मौत के एक माह बाद कब्र से महिला का शव निकलवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव की रहने वाली अफसाना की मां द्वारा थाना नगरा में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उसकी पुत्री की शादी दो जुलाई 2011 को नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव गांव के खुर्शीद आलम के साथ हुई थी।

Aug 31, 2024 - 06:56
 110
मौत के एक माह बाद कब्र से महिला का शव निकलवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा

बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक मुस्लिम महिला का शव उसकी मौत के एक माह बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रसड़ा के नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव ने बताया कि बलिया की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव गांव में शुक्रवार को अफसाना (33) नामक महिला का शव कब्र से निकालने की कार्रवाई की गई ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव की रहने वाली अफसाना की मां द्वारा थाना नगरा में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उसकी पुत्री की शादी दो जुलाई 2011 को नगरा थाना क्षेत्र के खरुआव गांव के खुर्शीद आलम के साथ हुई थी।

उन्होंने कहा कि 30-31 जुलाई की रात्रि को उनकी पुत्री ने अपने पति के व्यवहार से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

सीओ ने बताया कि इस सम्बन्ध में नगरा थाना में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में खुर्शीद आलम के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया तथा पुलिस ने आरोपी खुर्शीद आलम को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow