दीपोत्सव पर श्रद्धा और संस्कृति का महासंगम, लाखों दीयों से जगमग होगी रामनगरी अयोध्या
पिछले साल 1100 वैदिक आचार्यों ने सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाया था...लेकिन इस बार सीएम योगी के निर्देश पर 2100 वैदिक आचार्य शंख और घंटा घड़ियाल की मधुर ध्वनि के बीच मां सरयू की महाआरती करेंगे।
रामनगरी अयोध्या आज फिर से इतिहास रचने को तैयार है, इस बार का दीपोत्सव एक नहीं बल्कि दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करेगा।
पहला रिकॉर्ड राम की पैड़ी पर 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाकर बनेगा, जब पूरा अयोध्या धाम अद्भुत रोशनी से जगमगा उठेगा। वहीं, दूसरा रिकॉर्ड सरयू तट पर होने वाली महाआरती का होगा, पिछले साल 1100 वैदिक आचार्यों ने सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाया था...लेकिन इस बार सीएम योगी के निर्देश पर 2100 वैदिक आचार्य शंख और घंटा घड़ियाल की मधुर ध्वनि के बीच मां सरयू की महाआरती करेंगे।
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी खुद आरती में शामिल होकर पुण्य अर्जित करेंगे, कार्यक्रम की शुरुआत रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक से होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री सरयू तट पर आरती में भाग लेंगे और इसके बाद राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का पहला दीप जलाकर महाआयोजन की शुरुआत करेंगे।
What's Your Reaction?