शिमला में भर-भराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, शिमला के भट्टाकुफर इलाके में गिरी इमारत
हालांकि, इस भवन को एक रात पहले ही इमारत को खाली करा लिया था, स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के चलते भवन के नीचे बड़ी-बड़ी दरारें आई थी

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक पांच मंजिला अमारत भरभराकर गिर गई, बीती रात से हुई तेज बारिश, और हिमाचल में हो रहे लैंड स्लाइड की वजह से ये इमारत गिरी, शिमला के भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में ये इमारत गिरी।
हालांकि, इस भवन को एक रात पहले ही इमारत को खाली करा लिया था, स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के चलते भवन के नीचे बड़ी-बड़ी दरारें आई थी और आज सुबह ही यह भवन गिर गया, वहीं अब इस भवन से लगते दूसरे भवनों के गिरने का भी खतरा पैदा हो गया है।
What's Your Reaction?






