LPG और CNG ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, आग में झुलसने से 4 लोगों की मौत जबकि लगभग 40 लोग हुए घायल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप के पास LPG ट्रक और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हुई है जिसके बाद ट्रक में ब्लास्ट हुआ है
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप के पास LPG ट्रक और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हुई है जिसके बाद ट्रक में ब्लास्ट हुआ है जिसके बाद कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। बता दें कि यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की आज में झुलसने से मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद सुरक्षा के लिए आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है।
What's Your Reaction?