दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौके पर मौत
इस मामले में पुलिस ने दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है, जिनमें एक एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल है।
दिल्ली के आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना" बताते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता और मुआवजा दिया जाएगा।
घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं इस मामले में पुलिस ने दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है, जिनमें एक एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल है।
What's Your Reaction?