79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 86 गैलेंट्री अवॉर्ड्स की घोषणा, 9 फाइटर पायलट-ऑफिसर को वीर चक्र
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों को सटीक एयरस्ट्राइक से तबाह किया था। इसी के चलते, ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाले 9 फाइटर पायलट-ऑफिसर्स को वीर चक्र, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है, दिया गया है।
भारत सरकार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 86 गैलेंट्री अवॉर्ड्स की घोषणा की है, जिनमें प्रमुख रूप से ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सम्मानित किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों को सटीक एयरस्ट्राइक से तबाह किया था। इसी के चलते, ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाले 9 फाइटर पायलट-ऑफिसर्स को वीर चक्र, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है, दिया गया है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर मई 2025 के प्रारंभ में शुरू हुआ था, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद भारतीय सेना, वायुसेना एवं नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान व पीओके में आतंकवादी ढांचों पर व्यापक कार्रवाई की।
भारतीय वायुसेना ने मुरिदके, बहावलपुर, नूर खान एयरबेस सहित कुल 9 स्थानों को निशाना बनाया। इन एयरस्ट्राइक्स में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकी ठिकाने नष्ट किए गए।
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कम से कम छह पाकिस्तानी सैन्य विमानों को गिराया।
वीर चक्र से सम्मानित 9 फाइटर पायलट-ऑफिसर
1 ग्रुप कैप्टन - रणजीत सिंह सिद्धू
2 ग्रुप कैप्टन - मनीष अरोड़ा
3 ग्रुप कैप्टन - अनीमेश पाटनी
4 ग्रुप कैप्टन - कुनाल कालरा
5 विंग कमांडर - जॉय चंद्रा
6 स्क्वाड्रन लीडर - सार्थक कुमार
7 स्क्वाड्रन लीडर - सिद्धांत सिंह
8 स्क्वाड्रन लीडर - रिजवान मलिक
9 फ्लाइट लेफ्टिनेंट - अर्शवीर सिंह ठाकुर
What's Your Reaction?