'बाबा की झूठी तारीफ पर 8 लाख, विरोध पर मिलेगी जेल', CM योगी पर ओवैसी का निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (28 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने नई योजना शुरू की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी दे दी है। इस नीति के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को 8 लाख रुपये तक के सभी विज्ञापन मिल सकते हैं। इसे लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (28 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करके 8 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। अगर आपने कानूनी तौर पर भी बाबा या उनकी पार्टी का विरोध किया तो आपको देशद्रोही घोषित कर जेल भेज दिया जाएगा। अब आपके टैक्स के पैसे से आईटी सेल वाले अपना घर चलाएंगे।'
यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया नीति
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया है। यूपी सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नई नीति लेकर आई है और ओवैसी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है। आठ लाख रुपये तक देगी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने 30 हजार से आठ लाख रुपये देने की योजना बना रही है, यानी राज्य सरकार का प्रचार करने वालों को अब उनके फॉलोअर्स के हिसाब से पैसे मिलेंगे। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार अच्छे कंटेंट वालों को प्रोत्साहित करेगी, वहीं देश विरोधी पोस्ट करने पर यूजर्स को जेल भी भेजा जाएगा।
क्या है प्रावधान?
लखनऊ यूपी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। योगी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी में अगर कोई कंटेंट देश विरोधी पाया जाता है तो तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। वहीं, अभद्र और अश्लील पोस्ट करने पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाने का भी प्रावधान है।
What's Your Reaction?






