आज शाम अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे 6 यात्री
दुनिया के तीसरे अरबपति जेफ बेजोस की एयरोस्पेस और स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) तीन अगस्त को अंतरिक्ष की एक और यात्रा कराने वाली है.
दुनिया के तीसरे अरबपति जेफ बेजोस की एयरोस्पेस और स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) तीन अगस्त को अंतरिक्ष की एक और यात्रा कराने वाली है. ये यात्रा करने वाले 6 लोगों में एक भारतीय मूल के अमेरिकी भी शामिल हैं. मूल रूप से आगरा के रहने वाले रियल एस्टेट इन्वेस्टर अरविंदर 'आर्वी' सिंह बहल भी शामिल हैं. ये उड़ान 3 अगस्त को पश्चिमी टेक्सास से लॉन्च होने वाली है. ये उड़ान, एनएस-34, ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड कार्यक्रम का हिस्सा है, जो अब तक 70 लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा करवा चुका है. इसके जरिये लोगों को अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा, कर्मन रेखा के पार ले जाया जा चुका है.
अंतरिक्ष की रोमांचकारी यात्रा
एनएस-34 में अंतरराष्ट्रीय चालक दल शामिल हैं. बहल न केवल अपनी भारतीय जड़ों के लिए, बल्कि निरंतर रोमांचकारी जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं. एक अमेरिकी नागरिक के रूप में, वो अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले कुछ भारतीय मूल के नागरिकों में से एक बन जाएंगे
What's Your Reaction?