हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 जवान, क्यूआर कोड से जांचेंगे प्रवेशपत्र

हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त से नौ सितंबर तक विधानसभा मानसून सत्र चलने वाला है। इस दौरान 500 पुलिस जवान सुरक्षा बंदोबस्त देखेंगे।

Aug 20, 2024 - 12:47
 11
हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 जवान, क्यूआर कोड से जांचेंगे प्रवेशपत्र

हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त से नौ सितंबर तक विधानसभा मानसून सत्र चलने वाला है। इस दौरान 500 पुलिस जवान सुरक्षा बंदोबस्त देखेंगे। और साथ ही क्यूआर कोड से प्रवेश पत्र जांचने के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। बीते सोमवार को मानसून सत्र के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कई सख्त निर्देश दिए।

प्रवेशपत्र सिर्फ ऑनलाइन ही बनेंगे

उन्होंने कहा कि प्रवेशपत्र सिर्फ ऑनलाइन ही बनेंगे। बिना मंजूरी किसी के भी प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। 60 होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। मानसून सत्र में विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान सदन के अंदर दिए गए निर्देशों का पालना हो। परिसर में उच्च स्तरीय कानून व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन आवेदन पर ही दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow