3 दिन का लगा लॉकडाउन...लाहौर-मुल्तान में फटा 'प्रदूषण बम', AQI 2000 के पार

पंजाब सरकार में वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को लाहौर में इस समस्या पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है।

Nov 16, 2024 - 10:57
 2.4k
3 दिन का लगा लॉकडाउन...लाहौर-मुल्तान में फटा 'प्रदूषण बम', AQI 2000 के पार
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इन दिनों वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। लगातार बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए पंजाब सरकार ने लाहौर, मुल्तान जैसे स्मॉग प्रभावित शहरों में स्वास्थ्य आपातकाल लगा दिया है। प्रदूषण से निपटने के लिए और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पंजाब सरकार में वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को लाहौर में इस समस्या पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है।

इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाने जरूरी हैं। उन्होंने पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार की 10 वर्षीय जलवायु परिवर्तन नीति की भी घोषणा की। इसमें बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं, पुनर्वास जैसे मुद्दे शामिल हैं।

यहां AQI दो बार 2000 से ऊपर जा चुका है

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। यहां AQI दो बार 2,000 से ऊपर जा चुका है। खराब AQI के मामले में लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बना हुआ है।

3 दिन का लॉकडाउन भी लगाया गया

रिपोर्ट में मंत्री मरियम औरंगजेब के हवाले से कहा गया है कि मुल्तान और लाहौर में हफ्ते में तीन दिन- शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इतना ही नहीं, एक हफ्ते के लिए निर्माण कार्य पर भी रोक है।

स्कूल बंद रहेंगे, फैक्ट्रियों के लिए भी नियम बदले

वहां की पंजाब सरकार ने एहतियात के तौर पर लाहौर और मुल्तान में स्वास्थ्य आपातकाल लगा दिया है और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा मुल्तान और लाहौर में रेस्टोरेंट, दुकानें, बाजार और शॉपिंग मॉल को रात 8 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर और मुल्तान में रेस्टोरेंट फिलहाल शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे। हालांकि, टेकअवे सेवा रात 8 बजे तक चालू रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow