आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में आग लगने से 17 की मौत, 36 लोग घायल

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में एक बड़ा हासदा हो गया। जहां एक एक फार्मा कंपनी में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस  हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है।

Aug 22, 2024 - 10:05
 31
आंध्र प्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में आग लगने से 17 की मौत, 36 लोग घायल

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले में एक बड़ा हासदा हो गया। जहां एक एक फार्मा कंपनी में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस  हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। करीब 36 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी को जिले के एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लीकेज के बाद लगी आग 

बताया जा रहा है कि घटना अच्युतापुरम SEZ स्थित फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में हुई। पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग दिखी, फिर तेज धमाका हुआ। इससे बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब ढह गया। लोगों ने कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि फैक्ट्री में 381 से ज्यादा कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सॉल्वेंट ऑयल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी लीकेज हुआ और आग लग गई। इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow