अखिल भारतीय महापौर परिषद की 115वीं बैठक, देशभर के राज्यों से बैठक में पहुंचे मेयर
पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 115वीं कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है.

पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 115वीं कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. विभिन्न राज्यों के मेयर इस महापौर परिषद की कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे हैं. बैठक में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक शक्ति रानी शर्मा मौजूद हैं. पहले दिन की बैठक में सभी मेयरों ने एकमत होकर मेयरों के कार्यकाल को पांच साल करने और उन्हें ज्यादा पावर देने पर जोर दिया.
What's Your Reaction?






