श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर जालंधर के ये 11 रूट हुए डायवर्ट
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवर पर समर्पित नगर कीर्तन शुक्रवार देर रात जालंधर पहुंचा। इसलिए, आज जालंधर के 11 रूटों को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवर पर समर्पित नगर कीर्तन शुक्रवार देर रात जालंधर पहुंचा। यह नगर कीर्तन गुरदासपुर से शुरू होकर कपूरथला और करतारपुर होते हुए रात करीब 1 बजे जालंधर में दाखिल हुआ। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और संगत के साथ मत्था टेका।
नगर कीर्तन का हुआ भव्य स्वागत
नगर कीर्तन के जालंधर में प्रवेश के समय लोगों ने फूल बिछाकर भव्य स्वागत किया गया। करतारपुर के गांव पत्तड़ कलां में हलका विधायक बलकार सिंह, SSP (देहाती) हरविंदर सिंह विर्क, एडीसी जसबीर सिंह और एडीसी नवदीप कौर सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रहे।
विधायक बलकार सिंह ने कही ये बात
इस विशेष मौके पर विधायक बलकार सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और दर्शन संपूर्ण मानवता का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह ने मानवता और धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए शहादत दी, जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि 9वें गुरु भाइचारे के सच्चे प्रतीक हैं।
11 रूट हुए डायवर्ट
नगर कीर्तन के ठीक ढंग से संचालन के लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने 11 मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी का आदेश भी जारी किया है। बता दें कि 22 नवंबर को सुबह नगर कीर्तन अपने अगले पड़ाव के लिए श्री गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब जी से कपूरथला चौक, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक, गुरु नानक मिशन चौक, BMC चौक, लाडोवाली रोड, PAP चौक, रामा मंडी चौक, हवेली प्वाइंट होते हुए फगवाड़ा के लिए रवाना होगा।
What's Your Reaction?