108 IAS का तबादला, टीना डाबी और उनके पति को मिली नई जिम्मेदारी
टीना के पति प्रदीप गावंडे को जालौर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद टीना डाबी ने राजस्थान कैडर चुना। इससे पहले वे जैसलमेर जिले में कलेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
राजस्थान सरकार ने 108 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार बनने के बाद यह राज्य में सबसे बड़ा प्रशासनिक बदलाव है। जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी भी शामिल हैं। इस बदलाव के बाद टीना डाबी को बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। अब वे बाड़मेर जिले की कलेक्टर के तौर पर काम करेंगी। यहां पदस्थापित होने से पहले टीना डाबी ईजीएस यानी रोजगार गारंटी योजना विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं।
टीना के पति प्रदीप गावंडे को जालौर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद टीना डाबी ने राजस्थान कैडर चुना। इससे पहले वे जैसलमेर जिले में कलेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। 2016 बैच की आईएएस अफसर डॉ. मंजू को श्रीगंगानगर का कलेक्टर बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अफसर रामावतार मीना को झुंझुनू जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
तबादले में शामिल अधिकारियों की लिस्ट
इससे पहले वे जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में प्रबंध निदेशक थे। इन अफसरों का हुआ तबादला राजस्थान कार्मिक विभाग से जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें आईएएस रवि जैन को पर्यटन विभाग का सचिव, डॉ. समित शर्मा को पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन का सचिव, रवि कुमार सुरपुर को वित्त (राजस्व) विभाग का सचिव, आरुषि मलिक को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।
2013 बैच के डॉ. मनीष अरोड़ा को जयपुर आवासन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे परिवहन विभाग के आयुक्त थे। चूरू की कलेक्टर रहीं 2013 बैच की आईएएस अधिकारी पुष्पा सत्यानी को अब जयपुर का ईजीएस लगाया गया है।
What's Your Reaction?