पांच लाख रुपए की रिश्वत मामले में बरामद हुए एक करोड़ 2 लाख रुपए, ACB की टीम ने आरोपी डॉ. रवि विमल के फ्लैट से बरामद की नगदी

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम द्वारा 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ डा. रवि विमल को आज न्यायालय में पेश किया गया।

Sep 27, 2024 - 16:26
 400
पांच लाख रुपए की रिश्वत मामले में बरामद हुए एक करोड़ 2 लाख रुपए, ACB की टीम ने आरोपी डॉ. रवि विमल के फ्लैट से बरामद की नगदी
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम द्वारा 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ डा. रवि विमल को आज न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका नामंजूर कर उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में छानबीन के दौरान आरोपी डॉक्टर के पंचकूला के अमरावती स्थित फलैट से एक करोड़ 2 लाख रूपये की राशि बरामद की गई है।

1 करोड़ रुपये बरामद  

इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी करनाल की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी डा. रवि विमल की निशानदेही पर देर सांय आरोपी के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के घर से एक करोड़ 2 लाख रूप्ये की राशि बरामद की गई है। इस मामले में आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह राशि कहां से आई और इस मामले में और कितने लोग शामिल है। एसीबी की टीम द्वारा अलग-2 एंगल से जांच की जा रही है।

 बता दें कि कि डा रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत था। एसीबी की टीम को करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक से शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी डॉ. रवि विमल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उसके अस्पताल का सस्पेशन रद्द करने के बदले में 10 लाख रूप्ये की रिश्वत की मांग कर रहा है जिसमें से 5 लाख रूप्ये की राशि देने की बात तय हुई जिसे लेते हुए एसीबी करनाल की टीम ने आरोपी को रंगे हाथो गिरफतार कर लिया। इस मामले में सभी तथ्यों का विश्लेषण करते हुए इसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow