मध्य प्रदेश में 11 करोड़ के 1500 iPhone की लूट, इस तरह दिया गया अंजाम

मध्य प्रदेश के सागर में एक कंटेनर से चोरों ने 11 करोड़ रुपये के लगभग 1500 आईफोन चोरी कर लिए। जिसके बाद इस मामले में पुलिस विभाग ने अपनी ही तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि यह कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई की ओर जा रहा था।

Sep 1, 2024 - 13:35
 20
मध्य प्रदेश में 11 करोड़ के 1500 iPhone की लूट, इस तरह दिया गया अंजाम
मध्य प्रदेश में 11 करोड़ के 1500 iPhone की लूट, इस तरह दिया गया अंजाम

मध्य प्रदेश के सागर में एक कंटेनर से चोरों ने 11 करोड़ रुपये के लगभग 1500 आईफोन चोरी कर लिए। जिसके बाद इस मामले में पुलिस विभाग ने अपनी ही तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि यह कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई की ओर जा रहा था। ये मामला 15 अगस्त का है और अब मध्य प्रदेश पुलिस ने लापरवाही बरतने के मामले में अपने ही एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। 

इसके अलावा 2 पुलिसवालों को लाइन हाज़िर किया गया है। सागर के एडिशनल एसपी संजय उइके ने बताया कि फोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटरों ने ड्राइवर को बांधकर ट्रक के केबिन में डाल दिया था। दरअसल ट्रक में कुल 4000 आईफोन थे उन्होंने कहा कि हम 11 करोड़ रुपये की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लूटे जाने के ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow