'भारत जाएगा और मारकर आएगा; ये है न्यू नॉर्मल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि आतंकियो को पता है कि यह नया भारत है, आएगा और मारकर जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि आतंकियो को पता है कि यह नया भारत है, आएगा और मारकर जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक की घटनाएं पहले भी देश में होती थीं, लेकिन तब आतंकियों के मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लगे होते थे... क्योंकि उन्हें पता था, कुछ नहीं होगा।
पीएम ने कहा कि लेकिन अब मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती। उन्हें पता है कि अब भारत आएगा... और मारकर जाएगा। यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है। हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। पीएम मोदी ने कहा कि डंके की चोट पर दोबारा दोहराता हूं, भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा ये लक्ष्य हमने लक्ष्य पूरा कर लिया है। हमने अपना लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल कर लिया था और पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खुलेआम खड़े रहने की गलती न करता। उसने निर्लज्ज होकर आतंकवादियों के साथ खड़े रहने का फैसला किया।
मोदी ने लोकसभा में कहा कि हम पूरी तरह तैयार थे हम भी मौके की तलाश में थे लेकिन हमने दुनिया को बताया था कि हमारा लक्ष्य आतंकवाद है, आतंकवादी आका और आतंकवादी ठिकाने हैं. लेकिन जब पाकिस्तान ने आतंकियों की मदद में आने का फैसला किया और मैदान में उतरने की हिम्मत की तो भारत की सेना ने सालों तक याद रह जाए ऐसा करारा जवाब देकर 9 मई की मध्य रात्रि और 10 मई की सुबह हमारी मिसाइलें उन्होंने पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया जिसकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना नहीं की थी और पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया।
What's Your Reaction?