पंजाब सरकार ने गांवों के विकास कार्यों को दी मंजूरी, तालाबों की सफाई का काम शुरु
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से बुनियादी ढांचे में बदलाव करने का फैसला किया गया था, जिसे पार्टी की ओर से पूरा किया जा रहा है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने गांवों में तलाबों की सफाई को लेकर चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से गांवों में 15 हजार के करीब तलाब हैं जिनकी सफाई का काम शुरु किया जा चुका है। वहीं सरकार की ओर से 4,573 करोड़ रुपए के पैकेज को गांवों के विकास के लिए मंजूरी दी गई है।
उन्होंने पर अधिक जानकारी देते हुए आगे कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से बुनियादी ढांचे में बदलाव करने का फैसला किया गया था, जिसे पार्टी की ओर से पूरा किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






