यमुना का जलस्तर घटा, खतरा बरकरार, ITO तक भरा पानी

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली में कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. भले ही यमुना के जलस्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन यहां अब भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर 208.48 मीटर बना हुआ है.

जलस्तर बढ़ने के साथ ही नोएडा के यमुना से लगते इलाकों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के मोनिस्ट्री, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, चांदनी चौक में हालात बेहद खराब है तो जैतपुर, मॉडल टाउन, गुजरावाला,मुखर्जी नगर गीता कॉलोनी, रिंग रोड पर भी हर तरफ पानी भरा है. वहीं रेगुलेटर खराब होने से आईटीओ पर लगातार पानी भर रहा है.

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आया है. ओवर फ्लो हुई यमुना के चलते इसके किनारे बसे कई गांव पानी में डूब गए जबकि, दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब हो गई. जहां यमुना का जलस्तर बढ़ने से इसके किनारे रह रहे लोग घर बार छोरकर सड़क पर आ गए और खुले आसमान के नीचे रात बीताने को मजबूर होना पड़ रहा है.