PM नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे का दूसरा दिन, PM को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है. पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर मिला है. इसके साथ ही पीएम मोदी के सम्मान में रात्री भोज का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि पीएम मोदी दौरे के पहले दिन पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि फ्रांस का नेशनल डे है. मैं फ्रांस की जनता को बधाई देता हूं. उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि पूरा G-20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है और उससे मंत्रमुग्ध है.

उन्होंने कहा, मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा. ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है, बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है.