भारत में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा ई-हाईवे, जानें खासियत
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की चार्जिंग समस्या को दूर करने के लिए नेशनल हाईवे फॉर ईवी (NHEV) ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब भारत में पहली बार ग्रिड-फ्री 3G एनर्जी स्टेशन बनाए जाएंगे
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की चार्जिंग समस्या को दूर करने के लिए नेशनल हाईवे फॉर ईवी (NHEV) ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब भारत में पहली बार ग्रिड-फ्री 3G एनर्जी स्टेशन बनाए जाएंगे, जहां सोलर, विंड, थर्मल और हाइड्रोजन से बिजली पैदा कर वाहनों को चार्ज किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत को “ग्रीन एनर्जी नेशन” की दिशा में अग्रसर करना है।
पहली बार ग्रिड-फ्री एनर्जी से चार्जिंग
इन स्टेशनों पर 200 KW से 500 KW क्षमता वाले अल्ट्रा-फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे, जिससे कोई भी इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 30 मिनट से कम समय में 100-200 किमी तक चार्ज हो सकेगी। ये स्टेशन 100% रिन्युएबल एनर्जी से संचालित होंगे, यानी यहां किसी प्रकार की बिजली ग्रिड से कनेक्शन नहीं होगा। इससे एक स्टेशन सालाना 8,000 टन CO₂ उत्सर्जन को रोक सकेगा।
दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर कॉरिडोर बनेगा देश का पहला ई-हाईवे
पहले चरण में यह प्रोजेक्ट दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर कॉरिडोर और दिल्ली-आगरा हाईवे पर शुरू होगा। गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी में 5 दिसंबर को होने वाली NHEV की 7वीं वर्किंग कमेटी मीटिंग में इसका रोडमैप फाइनल किया जाएगा। इस कॉरिडोर पर हर 50 किलोमीटर पर दोनों ओर मेगा चार्जिंग हब बनाए जाएंगे। इंडिया गेट से लेकर जयपुर के अलबर्ट पिंटो हॉल तक फैला 280 किमी लंबा यह ई-हाईवे पूरी तरह ऑपरेशनल होने के बाद दुनिया का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे बन जाएगा।
टेक्नोलॉजी में अगला कदम
ये स्टेशन 5G नेटवर्क, AI-बेस्ड लोड मैनेजमेंट और जियो रूट प्लानिंग सिस्टम से लैस होंगे। वाहन खुद बताएगा कि अगला 3G स्टेशन कहां है, कितनी चार्जिंग बची है और कितनी देर रुकना है। 2047 तक इन्हें 6.4 MW के 5G स्मार्ट स्टेशनों में अपग्रेड किया जाएगा।
पर्यटन और लॉजिस्टिक्स को मिलेगा बूस्ट
यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के Ease of Doing Business (EODB) पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इलेक्ट्रिक टैक्सी, टूरिस्ट बसें और लॉजिस्टिक ट्रक हाईवे पर चलने लगेंगे। अब हर 50 किमी पर चार्जिंग स्टेशन मिलने से लोग बिना किसी डर के EV से लंबी यात्रा कर सकेंगे।
गुरुग्राम में देश के सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन
NHEV ने 2022 में गुरुग्राम में दो प्रोटोटाइप ईवी स्टेशन स्थापित किए सेक्टर 52 Alektrify हब है, जो 100 चार्जिंग पॉइंट्स (72 स्लो, 26 फास्ट), रोजाना 600-800 गाड़ियां चार्ज होती हैं। सेक्टर 86 स्टेशन 121 चार्जिंग पॉइंट्स, रोजाना 1000 ईवी चार्ज हो रही हैं। दोनों स्टेशन वर्तमान में 72% उपयोग दर पर चल रहे हैं और जल्द ही 3G एनर्जी स्टेशन में अपग्रेड किए जाएंगे। यह पहल न केवल भारत को “ई-हाईवे नेशन” बनाने की दिशा में आगे बढ़ाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और हरित परिवहन के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगी।
What's Your Reaction?