इस बार दिवाली पर बन रहा है यह दुर्लभ योग, धन और भाग्य की होगी वृद्धि

इस बार दिवाली पर बन रहा है यह दुर्लभ योग, धन और भाग्य की होगी वृद्धि

हिंदू धर्म में दीपावली का त्योहार बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। दीपावली का पावन त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है।

इस बार दीपावली का त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दीपावली को देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रदोष काल में पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

ज्योतिषियों की मानें तो इस बार दीपावली पर पर दुर्लभ सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी।

इस बार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 13 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का समय शाम 05 बजकर 39 मिनट से लेकर 07 बजकर 35 मिनट तक है।

दीपावली पर बन रहे हैं ये दुर्लभ योग

सौभाग्य योग

दिवाली पर सौभाग्य योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण शाम 04 बजकर 25 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन यानी 13 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक है। इस योग में धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से आय और सौभाग्य में अपार वृद्धि होगी।

आयुष्मान योग

कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर सौभाग्य योग के साथ-साथ आयुषमान योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण शाम 04 बजकर 25 मिनट तक हो रहा है। इस योग में शुभ कार्य कर सकते हैं। ज्योतिष आयुष्मान योग को शुभ मानते हैं। आयुष्मान योग में खरीदारी करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है।