हरियाणा में बुजुर्गों को अब 3000 रुपए मिलेगी पेंशन, फ्री में तीर्थ यात्रा भी करवाएगी सरकार

हरियाणा में बुजुर्गों को अब 3000 रुपए मिलेगी पेंशन, फ्री में तीर्थ यात्रा भी करवाएगी सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. अमित शाह आज करनाल पहुंचे जहां दशहरा ग्राउंड में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने भी प्रदेश वासियों को नए साल पर पेंशन में वृद्धि करने का तोफहा देने की भी घोषणा की.

1 जनवरी 2024 से 3000 मिलेगी पेंशन


सीएम मनोहर लाल ने संबोधन में कहा कि हरियाणा ने अपना 58 वां स्थापना दिवस मनाया है और इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने 26 अक्टूबर को नौ साल पूरे किए हैं. इसलिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण हो जाता है. वहीं, इस मौके पर सीएम मनोहर ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में 30 लाख लोगों को विभिन्न तरह की पेंशन के तहत हर महीने 2750 रुपये मिलते है. जो पहली जनवरी से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिए जाएंगें। यानी हरियाणा में अब प्रति माह 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी।

सरकार 7S पर करेगी काम

सीएम मनोहर लाल ने दो नई छुट्टियों की घोषणा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दिन 2024 में दो छुट्टी रहेगी साथ ही सरकार 7S पर काम करेगी। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वालंबन, स्वाभिमान, सुशासन ,सेवा शामिल हैं.

बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाएगी हरियाणा सरकार

इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत भी की गई. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हरियाणा सरकार अलग-अलग तीर्थों की यात्रा करवाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस योजना की शुरुआत की. वहीं, 60 साल से अधिक आयु के लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.