विनेश फोगाट ने दिया रेलवे की नौकरी से इस्तीफा, कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

महिला पहलवान विनेश फोगाट रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। 

Sep 6, 2024 - 14:00
 39
विनेश फोगाट ने दिया रेलवे की नौकरी से इस्तीफा, कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
विनेश फोगाट ने दिया रेलवे की नौकरी से इस्तीफा, कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

महिला पहलवान विनेश फोगाट रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। 

राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी। विनेश के इस्तीफे के बाद यह साफ हो गया कि कांग्रेस की ओर से उन्हें हरियाणा के विधानसभा चुनाव में टिकट देना फाइनल हो गया है। इस्तीफा देने से यह भी साफ हो गया है कि वह अब कुश्ती के अखाड़े से निकलकर राजनीति के अखाड़े में दंगल करती नजर आएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow