‘आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो’ जींद में विनेश फोगाट ने कही 'मन की बात'

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बीच रविवार (8 सितंबर) को विनेश फोगाट जींद पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा.

Sep 9, 2024 - 11:26
 37
‘आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो’ जींद में विनेश फोगाट ने कही 'मन की बात'
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बीच रविवार (8 सितंबर) को विनेश फोगाट जींद पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कुछ हमने सहा है उसको तो हम भूल गए हैं क्योंकि आप सभी ने हमें इतना प्यार दिया है लेकिन मैं चाहती हूं कि आपकी तकलीफों को अगर थोड़ा भी कम कर पाऊं तो मैं परमात्मा का धन्यवाद करना चाहूंगी.

विनेश फोगाट ने कहा, ''हमने जो सहा है वह तो हम भूल गए हैं क्योंकि आपने जो प्यार दिया है. लेकिन आपकी तकलीफें मैं थोड़ा भी कम कर पाउं तो परामात्मा की शुक्रगुजार रहूंगी कि इस जमीं पर मुझे भेजा है. और जींद की धरती तो वैसे भी ऐतिहासिक रही है और क्रांतिकारी रही है. यहां के लोग साहसी हैं. जब मेरी शादी हो रही थी तो मैं जानती थी कि एक ऐसी धरती पर जा रही हूं उसके जैसा मान,सम्मान और प्यार कहीं और नहीं मिल सकता जो जींद की धरती पर मिलेगा.''

विनेश ने WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि ''बृजभूषण जैसे लोग मायने नहीं रखते. वह देश नहीं हैं. देश की जनता मेरे साथ है और वही मेरे लिए मायने रखती है.''

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow