उत्तरकाशी टनल हादसा: तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 सदस्यीय कमेटी का गठन

उत्तरकाशी के सिलक्यारा-पोल गांव में निर्माणधीन सुरंग ढहने के 50 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुरंग में फंसे 40 लोगों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है। वहीं, देहरादून से बड़ी ड्रिलिंग मशीनों को भी लाया जा चुका है।

वहीं, इसके साथ ही पाइपों के जरिए सुरंग के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राज्य के सीएम से बात की और घटना स्थल पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।

बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में 6 लोगों को शामिल किया गया है।